कपूरथला 11 अगस्त। कपूरथला में एक विवाहिता के साथ उसी के 2 जेठ द्वारा उसके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। जानकारी अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अप्रैल 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन उसके जेठ तरविंदर सिंह उर्फ बंबा व अवतार सिंह उर्फ टिक्का दोनों हमारी शादी से नाखुश थे। अवतार सिंह उर्फ टिक्का मेरे पर बुरी नजर रखता था। 4 अगस्त को सुबह लगभग 8 बजे उसका पति सोया हुआ था, और वह बाथरुम से नहा कर बाहर निकली तो जेठ अवतार सिंह ने मुझे पकड़ लिया और बाथरुम की तरफ खींचने लगा। जब मैने विरोध किया तो उसने मेरी टी-शर्ट खींच कर फाड़ दी और गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। तभी वहां पर तरविंदर सिंह भी आ गया। जिसने मेरे साथ मारपीट की। एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि पीड़िता ने इस मामले की आज शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के द्वारा इस मामले की तफ्तीश की जा रही है।
