watch-tv

नगर परिषद ने की अनदेखी तो स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खुद की खेल मैदान की सफाई

जीरकपुर 27 Oct :  ढकोली एरिया का खेल मैदान नगर परिषद की अनदेखी के कारण खस्ताहाल हो गया था। इस खेल मैदान की देखरेख न होने के कारण यहां बड़ी बड़ी घास उग गई थी और गंदगी का ढेर लग गया था। जिस कारण यहां कोई भी खिलाड़ी प्रेक्टिस करने नहीं आ रहा था। स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले काफी समय से नगर परिषद के अधिकारियों से इस खेल मैदान की देखरेख करने की मांग की जा रही थी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। रविवार को ढकोली की दर्जनों सोसायटियों के निवासियों ने ढकोली वेलफेयर एसोसिएशन और जीरकपुर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से सफाई अभियान अभियान चलाया और खेल मैदान की सफाई की।

ढकोली की सोसायटी के निवासियों का कहना है कि इस खेल मैदान की देखरेख के लिए नगर परिषद को कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। ढकोली का खेल मैदान की हालत पिछले काफी समय से खस्ताहाल है। यहां कूड़े के ढेर लग रहे थे और ट्रैक भी टूट रहे है।लोगों द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद नगर परिषद इसकी देखरेख में कोई रूचि नहीं दिखाई। जिससे थक हार कर आसपास की सोसायटियों के लोगों ने खुद ही खेल मैदान की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। लोगों का कहना था कि इस खेल मैदान की खराब हालत के कारण ढकोली एरिया के कई खिलाडी पंचकूला और चंडीगढ़ जा रहे है। अगर यह मैदान ठीक होता तो स्थानीय खिलाड़ियों को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन नगर परिषद के अधिकारीयों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

ढकोली वेलफेयर एसोसिएशन के सुधीर कांटीवाल ने बताया कि खेल मैदान के साथ साथ आसपास के एरिया की भी सफाई की गई है। उन्होंने कहा कि ढकोली में खेल मैदान तो बना दिया गया लेकिन उसकी देखरेख न के बराबर है। मैदान की हालत ऐसे हो रखी थी कि यहां खेलना तो दूर सैर करने के लिए भी जगह नहीं थी ,झाड़ियों से पूरा ट्रेक भर रखा था और कूड़े के ढेर अलग से लगे हुए थे।

Leave a Comment