उधार दिए पांच सो रुपए वापिस मांगने पर बुजुर्ग पर किया हथियारों से हमला, सिर में मारी तलवारें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 जुलाई। लोहारा के न्यू सतगुरु नगर के इलाके उधार दिए पैसे वापिस मांगने पर एक व्यक्ति ने साथियों समेत बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग के सिर में तलवारें मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। खून से लथपथ होकर बुजुर्ग जमीन पर गिरा तो हमलावर वहां से फरार हो गए। जख्मी को परिवार वालों ने सिविल अस्पताल दाखिल कराया। जहां उसके सिर पर करीब 12 टांके लगे है। जख्मी की पहचान अंग्रेज सिंह के रुप में हुई है। चौकी कंगनवाल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए जख्मी अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। पिछले करीब 15 दिन पहले उससे इलाके में रहने वाले एक निहंग सिंह ने 500 रुपये उधार लिए थे,जो वापिस मांगने पर वह पिछले दो दिनों से उससे आनाकानी कर रहा था। शनिवार को अंग्रेज काम से घर लौटा था। जिसे घर से कुछ ही दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे निहंग अर्जुन सिंह​​​ ने अपने दो अन्य साथियों सहित घेरकर तलवारो से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके शोर मचाने पर इलाके के लोग एकत्रित हुए,जिन्हें देख हमलावर मौके से फरार हो गये। पीड़ित मुताबिक इस मामले की शिकायत पुलिस को दे चुका है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी