watch-tv

मंगेतर को डीजे पर नहीं नाचने दिया तो युवक को बुरी तरह से पीट डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हमले के छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

फतेहाबाद 17 जनवरी। यहां गांव करनोली में शादी समारोह में मंगेतर को डीजे पर नहीं नाचने देने पर विवाद हो गया। कई नौजवानों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया गया।

जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। इस मामले में सिरसा के संगर साधा निवासी प्राची के बयान पर पुलिस ने आरोपी गांव करनोली निवासी सोनू, मुकेश, बिल्लू, संगर साधा निवासी गोबिंद, सोनू व अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया।

शिकायत में प्राची ने बताया कि वह अपने ननिहाल करनोली में शादी समारोह में आया था। यहां मामा के लडक़े की शादी थी। शादी में मंगेतर भी आई हुई थी, जो कि सभी के साथ डांस कर रही थी। कुछ समय बाद मंगेतर ने डांस करना बंद कर दिया। इस दौरान मेरे साथ डीजे पर नाच रहे आरोपी सोनू, मुकेश, बिल्लू, गोबिंद, सोनू, अजय मंगेतर को डीजे पर नाचने के लिए कहने लगे तो उसने मना कर दिया। इस बात का उसने लडक़े विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उसे परिवार के लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया।

————

Leave a Comment