लुधियाना 24 मई। गोबिंदपुरी बहादुरके रोड पर एक युवक ने रास्ते में जा रही युवती से छेड़छाड़ की। लेकिन जब इलाके के युवकों ने उसे रोका, तो बदमाश युवक ने मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद वह भागकर अपने कमरे में घुस गया। लोगों ने उसे बहाने से कमरे से बाहर बुलाकर जमकर जूतों से पिटाई की। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलने पर थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक ने खुद का नाम राहुल बताया। युवक ने कहा कि वह मूलरुप से बिहार के कटिहार का रहने वाला है और पिछले 8 साल से लुधियाना में रह रहा है। जानकारी के अनुसार इलाका निवासी दीपक ने बताया कि उक्त युवक ने लड़की से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। इलाके के कुछ युवकों ने उक्त बदमाश युवक को रोका, लेकिन उक्त युवक ने इलाके के लड़कों से भी झड़प की। एक युवक के सिर में बाल्टी मारी। उक्त युवक लड़की से छेड़छाड़ कर युवकों से झड़प कर अपने कमरे भाग गया। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। किसी तरह उसे बातों में उलझा कर कमरे से बाहर निकाला। उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की से छेड़छाड़ की है।