आरोपियों की फॉरच्यूनर कार पर लगा था पांच लाख का नंबर।
लुधियाना 19 अप्रैल। अग्र नगर के धागा कारोबारी को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर दो बदमाशों ने तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। जबकि पैसे न देने पर परिवार को जानी नुकसान पहुंचाने की बात कह धमकाया। जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया। यहां तक कि बदमाशों ने फ़ॉर्चूनर कार से परिवार पर हमला करने को पीछा भी किया। पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर दोनो बदमाशों को पकड़ लिया। थाना सराभा नगर की पुलिस ने अगर नगर के गौरव मित्तल की शिकायत पर राजगुरु नगर के तज़िंदर सिंह और मुल्लापुर के अमृतपाल ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। जिनसे एक 32 बोर का पिस्टल, पांच कारतूस, छह मोबाइल व फॉरच्यूनर कार बरामद हुई है।
परिवार का कुछ दिन पहले कार से किया था पीछा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे 17 अप्रैल को विदेशी नंबर से एक व्हाट्सअप कॉल आई। जिसमें एक व्यक्ति ने उनसे 3 करोड़ की फिरौती मांगी। इसके बाद आरोपी ने उसके व्हाट्सअप पर उसकी उसकी पत्नी और बच्चों की फोटो डाल कर धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके बच्चों और पत्नी को मार देगा। उसने अपनी पत्नी से बात की तो उसने बताया कि गत 29 मार्च को वह बच्चों के साथ बाजार गई थी तो एक फॉरच्युनर कार ने उनका पीछा किया था। कार से उतरे एक मोटे काले व्यक्ति ने कार से उतरकर उनकी फोटो लेने लग लगा।