watch-tv

चंडीगढ़ : जनता का क्या होगा, जब सैक्टर 26 की पुलिस कालोनी में हो रहीं दिनदहाड़े चोरियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बड़ा सवाल, कालोनी के सभी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात, फिर भी कैसे हो रहीं चोरियां

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 30 दिसंबर। सिटी ब्यूटीफुल में बेखौफ चोर-लुटेरे अब पुलिस को भी निशाना बनाने लगे हैं। हालात इतने संगीन हो चुके हैं कि सैक्टर-26 स्थित पुलिस कालोनी में ही दिनदहाड़े चोरियां होने लगी हैं।

पुलिस कॉलोनी निवासी जसजीत कौर ने बताया कि 3-बीनिवासी राजनदीप सिंह की साइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई। जो कि कुछ दिन पहले ही 15 हजार रुपये में ख़रीदी थी। सैक्टर-26 थाने में कंप्लेट भी कराई गई है। यहां पर पहले भी कई साइकिल चोरी हो चुकी हैं। उन्होंने रोष जताया कि जब पुलिस वाले ही सेफ़ नहीं तो आम लोगों का क्या होगा।

यहां काबिलेजिक्र है कि पुलिस कालोनी चाहरदिवारी के अंदर है। इसके पांच गेट हैं और सभी पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। कालोनी वासियों की मानें तो इसके बावजूद यहां चोरियां होती रहती हैं। गाड़ियों से तेल तक निकाल लिया जाता है। लोगों का आरोप है कि दो गेटों पर सही से चैकिंग नहीं होती है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण चोरी करने वाले बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं।

Leave a Comment