लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला स्पा सेंटर पर करती करती थी काम, झड़प के बाद प्रेमी ने मारा चाकू
लुधियाना 3 अप्रैल। नैतिक-पतन के इस दौर में प्रेम की परिभाषा नफरत में बदल चुकी है। महानगर लुधियाना में वीरवार को हिम्मत सिंह नगर स्थित रिलीफ नामक स्पा सेंटर में घुसकर वहां काम करने वाली एक महिला से उसके प्रेमी ने हाथापाई की। झड़प इतनी बढ़ी कि उसने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक घायल महिला को एक राहगीर प्राइवेट अस्पताल लेकर गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामला अभी संदिग्ध है। इलाके के लोगों ने तुरंत थाना दुगरी की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने स्पा सेंटर के सीसीटीवी खंगाले। चर्चा है कि आरोपी हमलावर और मरने वाली महिला के बीच लिव-इन रिलेशन था। मृतका की पहचान अकविंदर कौर के तौर पर हुई है। वह दो बच्चों की मां थी और सिमरजीत सिंह के साथ लिव इन में थी। बताते हैं कि एक साल से उसका अपने प्रेमी से विवाद चल रहा था। पुलिस फिलहाल हत्यारोपी से पूछताछ कर रही है।
—–