पंजाब/यूटर्न/14 जुलाई: अकाल तखत के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने निर्देश दिया है कि पंजाब के 3 आतंकियों की फोटो गोल्डन टेंपल में स्थित अजायबघर में लगेंगीं। इन आतंकियों में हरदीप निज्जर, परमजीत सिंह पंजवड़ और गजिंदर सिंह शामिल है। सोमवार को श्री अकाल तखत साहिब में बुलाई गई बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। जिसमें सभी तखतों के जत्थेदार बैठकर फैसला लेंगे। आंतकियों को फोटो लगाने की बात जत्थेदार ने बीते कल कही। वह गोल्डन टेंपल के पास गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा गुरबखश सिंह में गजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एसजीपीसी और दल खालसा द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि- गजिंदर सिंह, जो अपनी सांसों को, पांच तत्वों के शरीर को गुरुओं के आदेश अनुसार त्याग कर गुरु चरणों में चले गए हैं। तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में अकाल तखत साहिब पर मीटिंग हुई थी। जिसमें गजिंदर सिंह को सिख योद्धा होने का समान देने का ऐलान किया गया। अब थोड़े दिनों में पांच सिख साहिबानों की मीटिंग हो रही है। एसजीपीसी हरदीप सिंह निज्जर, परमजीत सिंह पंजवड़ और गजिंदर सिंह की तस्वीरों को अजायबघर में सुशोभित करने का कोशिश जरूर करे। दल खालसा के संस्थापक गजिंदर सिंह की 3 जुलाई को पाकिस्तान में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई थी। गजिंदर सिंह ने खालिस्तानी आतंकवादियों के उस समूह का नेतृत्व किया था, जिन्होंने 1981 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को हाईजैक किया और उसे पाकिस्तान के लाहौर ले गए थे। भारत के वांछित अपराधियों में शामिल खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड़ की 6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या की थी।
—————