ये क्या कह डाला : एमएलए गोगी ने पूर्व कौंसलर ममता को सीएम बना डाला !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 नवंबर। कभी सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के बारे में ‘रावण-दहन’ करने जैसा डायलॉग बोलकर लुधियाना वैस्ट के मौजूद आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी चर्चा में रहे थे। अब उन्होंने पूर्व कौंसलर व आशु की पत्नी ममता आशु को ‘सीएम’ बना डाला।

दरअसल विधायक गोगी लुधियाना वैस्ट हल्के की समस्याओं को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल पर उन्होंने पूर्व कौंसलर ममता आशु के आरोप पर अंजान बनते हुए कहा कि ये कौन हैं। मैं तो फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी या सीएम ममता बैनर्जी को जानता हूं। खैर, यह विधायक गोगी का चिर-परिचित अंदाज है। कभी बुड्‌ढे दरिया को साफ करने के मुद्दे पर उन्होंने सार्वजनिक टिप्पणी की थी कि जैसे मेरे सिर पर बाल नहीं उग सकते, वैसे ही बुड्‌ढा दरिया कभी साफ नहीं हो सकता है।

————

 

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 155वें दिन पंजाब पुलिस ने 399 जगहों पर छापेमारी की; 116 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 75 एफआईआर दर्ज, 1.7 किलोग्राम हेरोइन और 11.8 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 90 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया