यमुनागर का मामला : नशे में धुत्त आरोपी बोला, हेडमास्टर को जिंदा नहीं छोड़ना
यमुनानगर, 30 अगस्त। यहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अफरातफरी मच गई। दरअसल जब एक छात्र का पिता हाथ में गंडासी लेकर घुस गया। आरोपी शराब के नशे में धुत था। उसने हैडमास्टर को टारगेट कर जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक यह मंजर देख स्कूली बच्चे दहशत के मारे इधर- उधर भागने लगे। जबकि आरोपी को काबू करने के लिए कई टीचर उसके पीछे भी दौड़े। वो किसी के हाथ नहीं आया और इसी बीच उसने हैडमास्टर की कार में भी तोड़फोड़ की। किसी तरह उसे पकड़ा गया और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूरी घटना को एक स्टाफ टीचर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
हेडमास्टर से बेटे को लेकर है आपत्ति: आरोपी की पहचान जसविंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का बेटा भी इसी स्कूल में पढ़ता है। जसविंद्र का दावा है कि हैडमास्टर ने उसके बेटे को पीटा था। इसी से आहत जसविंद्र हैडमास्टर से बदला लेने पहुंचा। वहीं, स्कूल स्टाफ के मुताबिक जसविंद्र रोजाना स्कूल आकर धमकियां देकर चला जाता था। शनिवार को आकर आरोपी के शोर मचाने पर हैडमास्टर ने उसे समझाया। फिर हल्के से धकेलकर स्कूल से जाने को कहा। आरोप जाने के कुछ देर बाद हाथ में गंडासी लेकर लौटा।
———