तूफान का अलर्ट, पांच जून से बारिश होने के आसार भी, अभी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं
लुधियाना 4 जून। फिलहाल तक सूबे में हीटवेव का जोर जारी है। सोमवार की रात चली तेज हवा और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली है। हालांकि गर्मी से और राहत मिलने के आसार हैं।
गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं चलने और बारिश के आसार बने हुए हैं। कल बुधवार को पूरे पंजाब में बारिश के आसार हैं। जिसके बाद गर्मी से हल्की राहत व तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। बीती रात लुधियाना के साथ ही पटियाला, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, जालंधर, एसबीएस नगर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश भी हुई।
मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद पंजाब के तीन जिलों मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया। जबकि फाजिल्का में हीटवेव के साथ तेज हवाएं चलने व बारिश होने का ओरेंज अलर्ट रहा। इसके अलावा पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, रूपनगर, एसएएस नगर, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट में हीटवेव के साथ तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा मोगा, मलेरकोटला, संगरूर, बरनाला में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
————