वादों के लॉलीपाप की माला पहन बैंड-बाजे के साथ नाचते हुए टीटू बाणिया पहुंच गए नॉमिनेशन कराने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनता के गंभीर मुद्दे ‘टीटू बाणिया’ बन चुटीले तरीके से उठाते रहे हैं दाखा कस्बे के कारोबारी जयप्रकाश जैन

लुधियाना/यूटर्न/9 मई। स्व.जसपाल भट्‌टी की तर्ज पर दाखा कस्बे के कारोबारी जयप्रकाश जैन कॉमेडियन ‘टीटू बाणिया’ बन जनता के गंभीर मुद्दे उठाते हैं। इस लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर मोर्चा संभालने का ऐलान कर दिया था।

लिहाजा वीरवार को टीटू बाणिया गाजे-बाजे के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आए। एक मिनी बस की छत पर सवार होकर मिनी सेक्रेटेरिएट पहुंचे। मशहूर सिंगर स्व. सिद्धू मूसावाला के स्टाइल में पट पर हाथ मारकर वह बाकी उम्मीदवारों को चुनौती भी देते रहे। उन्होंने गले में फूलों की माला की बजाए चुनावी वादों के स्टीकर की लड़ी पहन रखी थी। हर वादे के हैडिंग की जगह ‘लॉलीपाप’ लिख रखा था।

जब टीटू बाणिया मिनी सेक्रेटेरिएट के बाहर पहुंचे तो राहगीर भी रुककर उनको देखने लगे। बाद में मीडिया से रु-ब-रु हुए तो टीटू ने अपने चुटीले अंदाज में जवाब दिए। किसी मीडिया कर्मी ने पलटकर उनसे ही चुटकी लेते पूछ लिया कि ये कौन सा चुनाव है। पलटकर टीटू झुंझलाते हुए बोल पड़े कि नेता थोड़े ही हूं, इतना तो पढ़ा-लिखा हूं। फिर बिना नाम लिए इस सीट पर खड़े उम्मीदवारों पर कमेंट किया कि इनसे ज्यादा तो पढ़े-लिखे इनकी सिक्योरिटी में लगे पुलिस मुलाजिम हैं।

 

 

 

 

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया