लुधियाना 12 अगस्त। नंगल के विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नंगल इकाई के अध्यक्ष विकास बग्गा को गोलियां मारने वाले हत्यारों में से हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को लुधियाना काउंटर इंटेलिजेंस और जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुकुल मिश्रा के रुप में हुई है। टीम ने मुकुल को ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना से गिरफ्तार किया है। सूत्रों मुताबिक धमेन्द्र नाम के एक व्यक्ति की तलाश में अभी पुलिस है। मुकुल काफी समय से वांछित था। आरोपी उत्तर प्रदेश में भी वांछित था। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीमों की संयुक्त छापेमारी के बाद ही पुलिस मुकुल तक पहुंच पाई। आरोपी के खिलाफ इसी साल थाना डिवीजन नंबर दो में झपटमारी का पर्चा दर्ज हुआ था। उस मामले में भी आरोपी फरार था।
दुकान पर की थी विकास बग्गा की हत्या
जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को विकास बग्गा रेलवे रोड पर अपनी हलवाई की दुकान पर बैठे थे, तभी शाम करीब 5 बजे दो युवक पहुंचे और उनके सिर में गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीसीटीवी क्लिप से पता चला कि दो युवक बिना नंबर प्लेट वाले स्कूटर पर आए। एक ने हेलमेट पहना था और दूसरे ने चेहरा ढका था। हेलमेट पहना युवक दुकान के अंदर गया और एक मिनट बाद वापस लौटा। इसके बाद वह अपने दूसरे साथी के साथ स्कूटर पर भाग गया।