22 सितम्बर — पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी और हवाला नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 पिस्टल और 2.5 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर हथियार तस्करी और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया कि शातिर सीमा पार (पाकिस्तान) से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे। 3 पीएक्स5 .30 बोर, 3 ग्लॉक 9एमएम, 1 बरेट्टा 9एमएम और 3 .30 बोर शामिल हैं। इसके अलावा आरोपियों से 2.5 लाख हवाला राशि भी बरामद हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों का पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क था, जिनके जरिये वे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त कर राज्य में शांति माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। घटना के संबंध में गेट हकीमा थाना, अमृतसर में एफआई दर्ज की गई है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को उजागर करने और सीमा पार के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।
