पश्चिमी सभ्याचार की भेंट चढ़ कर हमें पंजाबी सभ्याचार भुलाना नहीं चाहिए:- राकेश कपूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 13 Oct : लोक सभाचारक मंच की ओर से समूची मुटियार मुकाबला सीजन 2 के ऑडिशन अश्के एकेडमी में करवाए गए।इसका आयोजन जतिंदर कौर संधू ने किया।इसमें ऑडिशन में प्रसिद्ध समाज सेवक राकेश कपूर ने गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया।इसमें पंजाबी पहरावे में लड़कियां तैयार होकर पहुंची।इस इवेंट को करवाने का मकसद है पंजाबी पहरावे को आगे लेकर आना।राकेश कपूर ने कहा कि ऐसे इवेंट्स से लकड़ियों में मोटिवेशन पैदा होती है।पंजाबी सभ्याचार बहुत ही अमीर व कीमती है। जो हमें विरसे से मिला है। इसलिए पश्चिमी सभ्याचार की भेंट चढ़ कर हमें सब कुछ भुलाना नहीं चाहिए।लड़कियों को ऐसे इवेंट्स के माध्यम से अपना टैलेंट सबके सामने लेकर आना चाहिए।

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*