watch-tv

पश्चिमी सभ्याचार की भेंट चढ़ कर हमें पंजाबी सभ्याचार भुलाना नहीं चाहिए:- राकेश कपूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 13 Oct : लोक सभाचारक मंच की ओर से समूची मुटियार मुकाबला सीजन 2 के ऑडिशन अश्के एकेडमी में करवाए गए।इसका आयोजन जतिंदर कौर संधू ने किया।इसमें ऑडिशन में प्रसिद्ध समाज सेवक राकेश कपूर ने गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया।इसमें पंजाबी पहरावे में लड़कियां तैयार होकर पहुंची।इस इवेंट को करवाने का मकसद है पंजाबी पहरावे को आगे लेकर आना।राकेश कपूर ने कहा कि ऐसे इवेंट्स से लकड़ियों में मोटिवेशन पैदा होती है।पंजाबी सभ्याचार बहुत ही अमीर व कीमती है। जो हमें विरसे से मिला है। इसलिए पश्चिमी सभ्याचार की भेंट चढ़ कर हमें सब कुछ भुलाना नहीं चाहिए।लड़कियों को ऐसे इवेंट्स के माध्यम से अपना टैलेंट सबके सामने लेकर आना चाहिए।

Leave a Comment