हमें अपने मन वचन कर्म में समग्रता को सीखना चाहिए – साध्वी ऋतंभरा सेक्टर 15 में रामकथा आयोजन में बोलीं वात्सल्य ग्राम वृंदावन की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा

हमें अपने मन वचन कर्म में समग्रता को सीखना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फरीदाबाद,  1 सितम्बर –
हमें अपने जीवन में मन वचन कर्म की समग्रता को धारण करना चाहिए। यह बात सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक पद्मभूषण साध्वी दीदी मां ऋतंभरा ने कही। वह सेक्टर 15 के कम्युनिटी सेंटर में 6 सितंबर तक आयोजित राम कथा को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि दुख का कोई एक रूप नहीं है लेकिन हमें भगवान पर विश्वास रखना चाहिए और अपनी वाणी को सोच विचार कर प्रयोग करना चाहिए। यह गलत प्रयोग होने पर बहुत घायल करती है। यह अच्छा प्रयोग करने पर दुखी हृदय को शीतल भी करती है। हमें वाणी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी से साक्षी भाव में रहने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि जहां रहो, वहीं रहो। साध्वी ऋतंभरा ने अनेक उदाहरणों के माध्यम से कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर अपने जन्मदाता के शरीर और साथ रहने वालों के संग का प्रभाव होता है। लेकिन प्रभाव कभी भी स्थाई नहीं होता है। केवल हमारा
स्वभाव स्थाई होता है।
इस अवसर पर परम शक्ति पीठ के महासचिव संजय भैया, मुख्य यजमान प्रेम पसरिचा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉ अरविंद सूद, पार्षद कुलदीप साहनी, बी आर सिंगला, सुरेन्द्र बंसल, डी के माहेश्वरी, टी पी माहेश्वरी, सुनीता बंसल, विनेश अग्रवाल, रमा भाटिया, नीरा तोमर, आरडब्ल्यूए 15 के अध्यक्ष नीरज चावला, उद्यमी एच एल भूटानी, डी पी जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —