watch-tv

रावण के बयान पर पिंडदान करने की चेतावनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 11 जनवरी, बेहट/लखनउ। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद द्वारा दिए गए बयान को लेकर साधू संतों ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने नगीना सांसद को मूर्ख तक कहने के साथ ही बयान वापस ना लेने पर पिंडदान करने तक की चेतावनी दे डाली। दरअसल, भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बयान दिया था कि महाकुंभ में स्नान करने वे लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किया है। उनके इस बयान पर धर्मगुरुओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। चंद्रशेखर के इस बयान को लेकर सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर में स्थित शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी व अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भैरव तंत्राचार्य संत सहजानंद जी महाराज ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद को धर्म का ज्ञान नहीं है वे मूर्खो जैसी बात कर रहे है।

उन्होंने कहा कि त्रिवेणी में आयोजित कुंभ में ऋषि मुनि, देवता, नर, किन्नर सभी आते है और स्नान करते है, क्या वे सभी पापी है.?? उन्होंने कहा कि संसद को सनातन धर्म का ज्ञान नहीं है। गंगा स्नान करने से मन तन सब पवित्र होता है। कहा कि इस तरह के बयान से समाज में वैमनस्यता फैलेगी, हम इस बयान की घोर निंदा करते हैं और सर्वसमाज के लोग भी इस बयान की निंदा करे।। सरकार द्वारा महाकुंभ को लेकर की जा रही तैयारियों को उन्होंने जमकर सराहा।

सनातन संस्कृति उत्थान समिति के अध्यक्ष पंडित संजय प्रपन्नाचार्य ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के सांसद मूर्ख है, उन्होंने ग्रन्थ नहीं पढ़े, केवल जनता को बेवकूफ बनाने के लिए इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। कहा कि तीर्थ पर जाने वाले लोग पुण्य अर्जन के लिए जाते है। चाहे वह हज हो या महाकुंभ। और अनजाने में हुए पापों का प्रायश्चित करते है। चंद्रशेखर केवल वोट की राजनीति के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंदशेखर को अपना बयान वापस लेना चाहिए नहीं तो जिस तरह राकेश टिकैत का पिंडदान किया गया था उसी तरह चंद्रशेखर का पिंडदान किया जायेगा।

Leave a Comment