सीएम से भी ज्यादा व्यस्त वॉर्ड 67 के पार्षद पुत्र, लोगों को साफ पानी मुनभुल सुविधाएं भी नहीं दे पा रहे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समाजसेवी अनमोल कवात्रा पर भी बरसे लोग, बोले – लोगों की कर रहे सेवा, खुद के मोहल्ले को कर रहे अनदेखा

राजदीप सिंह सैनी

लुधियाना 13 अक्टूबर। एक तरफ सीएम भगवंत मान की और से पंजाब को विदेशों की तर्ज पर डेवलप करने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ उन्हीं के पार्षदों के वॉर्डों में लोगों को मुलभूत सेवाएं तक नहीं मिल पा रही है। दरअसल, लुधियाना के वॉर्ड 67 के दुर्गापुरी के इलाका निवासी पिछले एक महीने से उन्हें गंदे पानी की समस्या से जुझ रहे हैं। हालात यह है कि लोग सीवरेज का पानी पीने को मजबूर हैं। उनका आरोप है कि इस संबंध में वॉर्ड पार्षद शरणजीत कौर बाजवा के पुत्र गुरवीर बाजवा गोलू को कई बार शिकायत की। करीब एक महीने से उन्हें शिकायत करने के बावजूद हल नहीं हो सका। जिसके चलते अब परेशान होकर उन्होंने हल्का नॉर्थ के विधायक मदन लाल बग्गा को शिकायत की है। जिसके बाद निगम की पूरी टीम ही मौके पर आकर खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि अगर विधायक को शिकायत होने पर ही काम होना है तो पार्षद की क्या जरुरत है। इलाका निवासी रोहित कपिला का आरोप है कि जब भी पार्षद पुत्र गुरवीर बाजवा को कॉल की जाती है तो वे मीटिंग में व्यस्त होने या शहर से बाहर होने की बात कह देते हैं। लोगों का कहना है कि इतना तो सीएम भगवंत मान व्यस्त नहीं है, जितना एक वॉर्ड के पार्षद पुत्र व्यस्त है।

सीवरेज का पानी पीने को लग मजबूर

वहीं इलाका निवासियों का कहना है कि घर में आने वाले पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। जिस कारण नहाने को तो दूर पीने के लिए भी साफ पानी नहीं है। उन्हें रिश्तेदारों के घरों पर जाकर नहाना पड़ रहा है। वहीं इस वजह से लोग बीमार भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि लोगों की वोटों पर जीतने वाले लीडरों द्वारा एक पानी का टैंकर तक भेजने की जहमत नहीं की गई।

लोगों ने चुना पार्षद, लेकिन काम कराता है बेटा

इलाका निवासियों ने कहा कि उनके विधायक मदन लाल बग्गा लोगों के काम करते हैं। उन्होंने सिर्फ विधायक को देखकर ही आप पार्टी के पार्षद को वोटें डालकर जीताया था। तब बड़े बड़े वाले दिए गए थे। लेकिन अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। लोगों का कहना है कि उन्होंने वोट डालकर पार्षद शरणजीत कौर बाजवा को जिताया था। लेकिन अब उनकी जगह सारे काम उनका बेटा गुरवीर बाजवा करता है। जबकि लीगल तौर पर वे काम ही नहीं कर सकते।

कभी मशीन खराब, कभी मुलाजिम कम का बहाना

रोहित कपिला ने कहा कि गुरवीर बाजवा को कई बार कॉल करने पर उन्होंने खुद मौके पर आना तो जरुरी नहीं समझा, लेकिन कई बार निगम मुलाजिम को भेजा। मगर एक ही मुलाजिम आता है और अकेला होने के कारण समस्या को हल न कर पाने की बात कहकर वापिस चले जाता है। महीनेभर से यही सब चल रहा है। कभी मुलाजिम नहीं होते तो कभी मशीनें खराब की बात कह दी जाती है।

समाजसेवी पर भी बरसे लोग

लोगों का आरोप है कि वह पिछले 25 सालों से खराब सड़कों और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन किसी भी पार्षद ने उनकी सार नहीं ली। लोगों के अनुसार समाजसेवी अनमोल कवात्रा का भी हैबोवाल में घर है। उन्हें इलाका निवासी द्वारा फोन कर समस्या के बारे में कहा गया। आगे से वह बोले कि मैं तो सराभा नगर रहता हूं। लोगों के अनुसार हैरानी की बात तो यह है कि एक तरफ समाजसेवी द्वारा लोगों की सहायता करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन उनके खुद के इलाके के लोग मुलभूत सुविधाओं को तर्स रहे हैं।

आखिर किस मुंह से आकर मांगेगें वोट

लोगों का कहना है कि अब तो लीडरों द्वारा उनके साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है। लेकिन कल को जब वह वोट मांगने आएंगे तो किस मुंह से आएंगे। लोगों का कहना है कि आज उन्हें जो जो समस्याएं आ रही है, इसे याद रखा जाएगा और चुनाव के समय इस पर वोट मांगने के लिए आने वाले लीडरों के आगे रखकर सवाल किए जाएंगे।

सबसे ज्यादा काम वॉर्ड 67 में हुए – पार्षद पुत्र

वहीं पार्षद पुत्र गुरवीर बाजवा गोलू ने कहा कि उन्होंने शिकायत मिलने पर सोमवार को खुद मौके पर जाकर समस्या का हल कराया है। विरोधी पार्टियों की तरफ से यह शरार्तें की जा रही है। ऑफिस में आने वाली हर शिकायत पर बकायदा कंप्लेंट नंबर लगता है और उसे पहल के आधार पर हल कराया जाता है। जिसका दोबारा कॉल करके फीडबैक भी लिया जाता है। इतने पूरे शहर के किसी वॉर्ड में काम नहीं हुए, जितने वॉर्ड 67 में किए जा चुके हैं।

Leave a Comment