नगर निगम के एटीपी और इंस्पेक्टर में छिड़ी वर्चस्व की जंग, एक दूसरे को नीचा दिखाने पर तूले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजदीप सिंह सैनी

लुधियाना 16 नवंबर। लुधिया नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के एक एटीपी और इंस्पेक्टर में वर्चस्व की जंग छिड़ गई है। जिसके चलते दोनों अधिकारी एक दूसरे को नीचा दिखाने पर तूले हुए हैं। हालांकि इन दोनों की आपसी लड़ाई के कारण आम जनता का काम प्रभावित हो रहा है। जिस कारण एनओसी समेत अन्य छोटे छोटे कामों के लिए जनता को परेशान होना पड़ रहा है। चर्चाएं हैं कि दोनों अधिकारियों द्वारा खुद ही अपने अपने ग्रुप बना लिए गए हैं। जिसके चलते एक ग्रुप का काम दूसरा अधिकारी नहीं करता और दूसरे का काम पहला अधिकारी नहीं कर रहा। हालांकि इस पूरे मामले में छुटभैया नेता बैकअप करने में लगे हुए हैं। जिस कारण यह मामला सुलझने की जगह और ज्यादा खराब होता जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में कमिश्नर और मेयर बेबस नजर आ रहे हैं।

दोनों का काम एक, लेकिन एक दूसरे पर फेंक रहे जिम्मेदारी

बता दें कि दोनों अधिकारी एटीपी और इंस्पेक्टर बिल्डिंग ब्रांच के है। दोनों का काम एक ही है। जबकि फिर भी एटीपी को पूछने पर वे इंस्पेक्टर से बात करने का कहकर टाल देते है और इंस्पेक्टर को कहें, तो वह एटीपी का नाम ले देते हैं। जबकि उनके जोन में अगर कोई काम इललीगल हो रहा है और अगर लोगों का काम रुक रहा है तो दोनों अधिकारी बराबर के जिम्मेदार हैं।

होम डिलीवरी भी दे रहे अफसर

वहीं चर्चाएं हैं कि उक्त अफसरों द्वारा लोगों को होम डिलीवरी भी दी जा रही है। अगर कोई व्यक्ति निगम ऑफिस में काम से आता है तो उसे ऑफिस में मिलने की जगह इललीगल तरीके से घर जाकर मिला जाता है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति का सारा काम घर पर ही कर दिया जाता है। इस पूरे मामले में छुटभैया नेता बिचौलिए की भूमिका निभा रहे हैं। उक्त नेताओं की और से ही लेनदेन किया जाता है।

Leave a Comment