वक्फ संशोधन बिल ने बदली राजनीतिक तस्वीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हंगामे के आसार चर्चा के बाद बिल पर वोटिंग
कांग्रेस/बीजेपी ने जारी किया व्हिप, मुस्लमान कर रहे हैं विरोध

जनहितैषी, 2 मार्च, लखनउ । सदन में आज पेश हो रहे वक्फ संशोधन बिल पर हंगामा बरपा है। एक बार फिर सियासी धड़कने बड़ी हुई है और हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि ​क्या होगा। बीजेपी पूरे होमवर्क के साथ इस बिल को ला रही है और इसके लिए उसने काफी मेहनत की है। वहीं कांग्रेस ने भी इस बिल से उपजे राजनीतिक तूफान को रोकने के लिए कमर कस ली है। मोदी सरकार के उदय के बाद पहली बार सदन पक्ष या फिर विपक्ष में बंटा है। औवेसी हो या फिर नीतिश और चन्द्राबाबू नायडू कि सियासत का भविष्य इस ​बिल की ​​दिशा और दशा पर टिका है। देश की राजनीतिक दिशा को पूरी तरह से बदलने के लिए बीजेपी इस बिल को ला रही है। आठ घंटे या फिर उससे ज्यादा समय तक चर्चा के बाद इस बिल का भविष्य तय हो जाएगा।

पास हो जाएगा बिल

जेपीसी समिति अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने के मुताबिक हमारी मेहनत रंग लाई हैं।इस बिल के लिए हमने दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक दौरा किया। आज संशोधित रूप में इस बिल को लेकर सरकार आ रही है। यह निश्चित ही एक ऐतिहासिक दिन है। आज इस बिल के पास होने से देश के गरीब, पसमांदा और आम मुसलमानों को इसका फायदा पहुंचेगा।

सब के हित में है बिल

विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कहा है कि विरोध के नाम पर नमाज को काला करना, विरोध के नाम पर मस्जिदों को राजनीति का अखाड़ा बनाना ये ठीक नहीं है। बिल को आने दीजिए क्योंकि ये बिल सबके हित के लिए है।

मुस्लिम समुदाय पर सुनियोजित हमला

राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि यह विधेयक ऐसे समय में लाया गया है जब सरकार पहले ही विभिन्न मुद्दों पर विवादों में घिरी हुई है। उन्होंने इसे “डॉग व्हिसल पॉलिटिक्स” से जोड़ा, जिसका मकसद मुस्लिम समुदाय को महसूस कराना है कि वह समाज से बाहर हो रहा है। मनोज झा ने कहा, पूरा विपक्ष इसके खिलाफ है हमारी बैठकें हुई हैं और हम इसके विरोध में खड़े हैं क्योंकि यह एक गैर-संविधानिक विधेयक है।

Leave a Comment