पंजाब 3 अक्टूबर। जालंधर में दशहरे पर हैरानीजनक मामला सामने आया है। जुआ लूटकांड का जो आरोपी पुलिस को वांटेड है, उसने सरेआम दशहरे का कार्यक्रम करा डाला। यही नहीं, मंच पर उसने जालंधर पुलिस के डीएसपी तक को सम्मानित किया। पुलिस वाले भी उसे गिरफ्तार करने के बजाय खुश होकर सम्मान लेते रहे। हालांकि इस बारे में सम्मानित होने वाले डीएसपी ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था कि पुलिस उसकी किसी केस में तलाश कर रही है। हालांकि अब इसकी फोटो सामने आने के बाद जालंधर पुलिस की किरकिरी हो रही है। इसकी बड़ी वजह ये भी है कि जिस जुआ लूटकांड में आरोपी वांटेड है, वह 4 दिन पहले ही हुआ था। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है।
आप के नेता टीनू के साथ मंच पर भी रहा
दशहरे का यह आयोजन आदमपुर में हुआ था। वहां पंडाल में आरोपी वांटेड आरोपी दविंदर डीसी खुलेआम घूमता रहा। यहां तक कि उसने दशहरा कमेटी आदमपुर का प्रधान बनकर उसने पूरा आयोजन संभाला। इस दौरान मंच पर उसके साथ आप नेता पवन कुमार टीनू भी मौजूद रहे। इस दौरान उसने एक डीएसपी को भी सम्मानित किया।
—