दो मंजिलां बनने के बाद नींद से जागा नगर निगम, बिल्डिंग ब्रांच ने भेजा नोटिस, जेब भराई की रस्म अब होगी शुरु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

AAP सरकार में मॉडल टाउन रिहायशी घर की चारदीवारी के अंदर ही बना डाली अवैध कमर्शियल इमारत

लुधियाना 27 मई। लुधियाना शहर की सुंदरता लगातार बिगड़ती जा रही है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि पंजाब सरकार के ही विभाग नगर निगम के अधिकारी हैं। एक तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार व उनके राजनेताओं द्वारा लुधियाना को सुंदर बनाने के वादे किए जाते हैं। जबकि दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकारी अपने फायदों के लिए सरेआम कही भी अवैध इमारत बनवा देते हैं और जब शोर पड़ता है तो अपनी जेब गर्म करने के लिए कंपाउंड चार्ज लगाकर वहीं अवैध इमारत को लीगल बना देते हैं। ऐसा एक मामला लुधियाना के मॉडल टाउन स्थित चार खंभा रोड का सामने आया है। जहां पर लक्की टॉवल हाउस के नजदीक एक घर की चारदीवारी के अंदर ही बाहुबलियों द्वारा कमर्शियल इमारत बना दी गई। हैरानी की बात तो यह है कि यह इमारत दो मंजिलां बनने के बाद नगर निगम जागा और अब उसके मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया। हालांकि यह बात अकसर देखने को मिलती है कि कोई भी कमर्शियल इमारत का निर्माण शुरु होने पर ही जनता को पता चल जाता है। लेकिन नगर निगम के चश्में से देंखे तो उन्हें यह घर दिखाई देता है।

घर की चारदीवारी में बन रही आलीशान इमारत
उक्त बाहुबली द्वारा रिहायशी इलाका होने के बावजूद बिना किसी की प्रवाह किए कमर्शियल इमारत को बनाया गया है। जबकि इस निर्माणाधीन आलीशान इमारत के आसपास घर की दीवारें है और दीवारों के पीछे घर की जगह कमर्शियल इमारत बन रही है। जबकि अभी तक दो मंजिलां तैयार भी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कई स्टोर खोले जाने हैं।

निगम की एक को शह, बाकियों ने देखकर किए अवैध निर्माण
लोगों में चर्चा है कि नगर निगम एक इमारत बनाने के लिए शह देता है। लेकिन जब वह इमारत बन जाती है तो उसे देखकर और लोग भी अवैध निर्माण कर देते हैं। जिसके चलते बाद में निगम अधिकारियों से सेटिंग कर ली जाती है। ऐसे ही हालात मॉडल टाउन में देखने को मिले हैं। जहां पर पहले निगम अधिकारियों ने रिहायशी इलाके में लक्की टॉवल हाउस का अवैध निर्माण कराया। अब उसे देखकर आसपास और अवैध बिल्डिंगें बनने लगी है। अब निगम ने दोनों बिल्डिंगों के मालिकों को नोटिस भेज दिया।

राजनेताओं की शह पर निर्माण होने की चर्चाएं
वहीं चर्चा है कि राजनेताओं की शह पर ही उक्त अवैध निर्माण हो रहा हैं। चर्चा है कि राजनेताओं की सिफारिश के चलते ही नगर निगम द्वारा इन इमारतों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है। क्योंकि पहले निगम निर्माण करने देगा, जिसके बाद विभाग के अधिकारी इस मामले को गोल करने के लिए कंपाउंडिंग चार्ज लगाकर जुर्माना भरवा लेंगे। जिसके बाद बिल्डिंग में कारोबार चलता रहेगा। यानि कि किसी भी घर को तोड़कर कही भी अवैध निर्माण किया जा सकता है।

इलाका निवासियों को उठानी चाहिए आवाज
बता दें कि नगर निगम तो कही भी सेटिंग कर अवैध निर्माण करवा देता है। लेकिन इस तरह रिहायशी इलाकों को जबरन तरीके से कमर्शियल किया जा रहा है। कुछ साल बाद रिहायशी लोगों को परेशानी आनी शुरु हो जाती है। ऐसे ही मामले सराभा नगर के दुर्गा माता मंदिर रोड व इश्मीत सिंह चौक रोड पर देखने को मिल चुके हैं। जहां निगम ने पहले जबरन दुकानें व स्टोर खुलवा दिए और अब उन्हें हटाने को राजी नहीं हैं। इसी के चलते मॉडल टाउन के लोगों को मिलकर आगे आना चाहिए, ताकि वह इन अवैध निर्माणों को रोककर रिहायशी इलाकों को खराब होने से बचा सके।