शुक्र है : आरोपी काबू, चोरी का माल बरामद, पहले ज्यूलरी शॉप से हीरे की अंगूठियां लेकर भागा था नौकर
लुधियाना 24 नवंबर। शहर के थाना डिवीजन आठ के इलाके में एक ज्यूलरी शॉप से 12 हीरे की अंगूठियां लेकर फरार नौकर हत्थे नहीं चढ़ा। अब भाई मन्ना सिंह नगर में रेडिमेड कपड़े बनाने वाली एक फैक्ट्री से सफाई कर्मचारी ने लाखों रुपये के कपड़े चोरी कर लिए। यह तो शुक्र रहा कि इलाका पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी काबू कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भाई मन्ना सिंह नगर के ही आरोपी रिक्की को गिरफ्तार कर लिया। जो नशा तस्करी के आरोप में दो महीने पहले ही जेल काटकर आया था। वहीं रेडिमेट कपड़ों की फैक्ट्री के मालिक साहिल के मुताबिक उनके यहां सफाई करने वाली एक महिला का बेटा भी काम करने आता है। सुबह को फैक्ट्री की सफाई करते हुए आरोपी रिक्की ने फैक्ट्री का कूड़े के बोरे में पेंट-शर्ट का माल भी भर लिया। जिसे छत से नीचे सड़क पर गिराने के बाद लेकर फरार हो गय।
बताते हैं कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से तीन मामले भी दर्ज हैं। आरोपी रिक्की ने फैक्ट्री से माल चोरी कर उसे जालंधर बाईपास में एक दुकानदार को सस्ते भाव में बेच दिया। पुलिस टीम ने उस दुकान में जब छापा मार चोरी का माल बरामद कर लिया। साथ ही दुकानदार को भी हिरासत में लिया।
————