भाजपा को वोट देने का मतलब महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा देना: चरण सिंह सपरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी के समर्थन से आरक्षण खत्म करने, अग्निवीर योजना लागू करने और संविधान में बदलाव की कोशिशों का खुलासा

 

Ludhiana 24 मई : आज एआईसीसी प्रवक्ता, श्री चरण सिंह सपरा ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री चरण सिंह सपरा ने कहा, “भाजपा को वोट देने का मतलब महंगाई को वोट देना है, बेरोजगारी को वोट देना है, आर्थिक विषमता को वोट देना है। बीजेपी को वोट देने का मतलब आरक्षण खत्म करने के लिए वोट देना है। बीजेपी को वोट देने का मतलब अग्निवीर के समर्थन में और ओपीएस के खिलाफ वोट देना है। भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर का संविधान बदलना चाहती है। अग्निवीर के लिए वोट देना मतलब बीजेपी को वोट देना है। भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलना चाहती है। इसलिए अगर देश के संविधान की रक्षा करनी है तो पंजाब राज्य की जनता को कांग्रेस को वोट देना चाहिए। नरेंद्र मोदी संविधान विरोधी हैं, नरेंद्र मोदी आरक्षण विरोधी हैं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “सूबे की आम आदमी पार्टी की सरकार भी झूठे वादे करने वाली सरकार है और विश्वासघात करने वाली सरकार है। ना तो इन्होंने महिलाओं को हजार रुपये दिए और ना ही मोहल्ला क्लीनिक इन्होंने चलाए। सरकार ने नशाबंदी पर बड़ी कार्रवाई करनी थी और उसमें भी यह असफल रहे। आम आदमी पार्टी के आने के बाद नशे बढ़े हैं, रीहैब सेंटर फेल हो गए हैं, नौकरियां नहीं दी गईं। गैंगस्टरों और फिरौतियों के केस बढ़े हैं। किसानों से किए गए वादों में भी यह असफल हो रहे हैं। किसानों को लंपी स्किन और हड्डी की बीमारी से हुए नुकसान के लिए कोई मुआवजा नहीं मिला। मूंग एमएसपी पर खरीदी जाएगी, ऐसा कहा था, लेकिन मूंग मंडियों में सड़ गई। सरकार की आटा योजना भी इनकी फेल हो गई। कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ। पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी का हर वादा फेल हुआ है। इसलिए पंजाब की सूबे की सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की जनता के साथ धोखा किया है। यह अपील है पंजाब की जनता से कि वे एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा करें, हालात बदलेंगे।”

 

आगे आने वाली एक जून को पंजाब की जनता को यह तय करना है कि उन्हें कातिल और जालिम सरकार चाहिए। कर्ज माफी का परमानेंट आयोग बनाए, जीएसटी मुक्त किसान करवाए, किसानों का मुआवजा 30 दिनों में उनके अकाउंट में आए। अगर बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी तो फिर से काले कानून वापस आएंगे। बीजेपी 400 पार है तो किसानों की आत्महत्या बढ़ेंगी। मोदी जी ने पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस की नीति को कमजोर बताने का प्रयास किया। मैं मोदी जी को याद दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान के प्रति हिंदू महासभा, आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रखा है। हिंदू महासभा के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाई थी और वे उसमें वित्त मंत्री थे। मुस्लिम लीग की टू नेशन थ्योरी को हिंदू महासभा और आरएसएस ने सपोर्ट किया था। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर बस सेवा चलाई थी और मीनारे पाकिस्तान जाकर माथा टेका था। लाल कृष्ण आडवाणी, जो 2005 में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे, जिन्ना की मजार पर गए थे और उन्हें सेक्युलर बताया था। नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में अपनी शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को मुख्य अतिथि बनाया था। नवाज शरीफ के जन्मदिन पर बिना बुलाए मेहमान, यानी बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनकर पाकिस्तान पहुंचे थे। पठानकोट में आईएसआई को एयर बेस पर रेड कार्पेट वेलकम नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया। जम्मू कश्मीर में सूबे की सरकार के समय दस हजार पत्थरबाजों के केस वापस लिए और मेजर आदित्य कुमार पर एफआईआर दर्ज हुआ। एकतरफा युद्धविराम मोदी सरकार ने पाकिस्तान के आतंकियों के साथ किया था।”

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —