watch-tv

वोटरों को लाइन में लगकर नहीं करना पड़ेगा इंतजार, वोटर क्यू सिस्टम घर बैठे देगा पोलिंग स्टेशन पर लगी कतार की सूचना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 25 मई। पंजाब में 1 जून को मतदान के दिन लोगों को पोलिंग बूथों पर जाकर लाइनों में लगने से बचाने के लिए निर्वाचन आयोग ने नई तकनीक शुरू की है। इसे वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम का नाम दिया गया है। इसके माध्यम से लोगों को अपने फोन पर इस बारे सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी । यह सिस्टम एनआईसी पंजाब और मेटा ने मिलकर तैयार किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम को प्रयोग करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7447447217 पर ‘वोट’ टाइप करके मैसेज भेजना होगा। इसके बाद एक लिंक उन्हें प्राप्त होगा । जिस पर क्लिक करने बाद में 2 आप्शन आएंगे। (1) लोकेशन वाइज (2) बूथ वाइज स्क्रीन पर आऐंगे।लोकेशन वाइज ऑप्शन को चुनने के बाद वोटर को अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी, जिसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर वोटर के घर नजदीक के पोलिंग बूथों की सूची आ जाएगी। इसके बाद वोटर को बूथ नंबर लिख कर भेजना होगा और तुरंत मोबाइल की स्क्रीन पर यह जानकारी आ जाएगी कि उस बूथ पर वोट डालने के लिए कितने वोटर कतार में खड़े हैं।

बूथ वाइज के लिए भी ऑपशन

सिबिन सी ने आगे बताया कि यदि वोटर दूसरा ऑप्शन बूथ वाइज चुनता है तो उसे पंजाब राज्य चुनने के बाद अपने जिले को चुनना होगा और उस जिले के सभी विधान सभा हलके स्क्रीन पर आ जाएंगे। अपना विधान सभा हलका चुनने के बाद सम्बन्धित बूथ नंबर भरना होगा, जिससे वोटर अपने बूथ पर वोट देने के लिए खड़े वोटरों की गिनती जान सकेगा।

Leave a Comment