नंबर तो कार की कीमत से भी महंगा, तीन दिन चली ई-नीलामी, दूसरा नंबर बिका 8.90 लाख रुपये में
चंडीगढ़ 28 नवंबर। सिटी ब्यूटीफुल में वाहनों के वीआईपी नंबर की नीलामी में सारे रिकॉर्ड टूट गए। एक शख्स ने तो व्यक्ति ने तो अपनी कार के लिए 20 लाख 70 हजार रुपए में वीआईपी नंबर खरीदा। यहां काबिलेजिक्र है कि यह नंबर तो खरीदने वाले को कार की कीमत से भी ज्यादा पड़ गाय।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण की नीलामी में प्रशासन को 1 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपए मिले। लोगों में वीआईपी नंबर की खरीद के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। चंडीगढ़ आरएलए में 25 से 27 नवंबर तक नई वाहन पंजीकरण संख्या श्रृंखला CH01-CX और पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी यानि विशेष नंबरों की ई-नीलामी कराई गई। इसमें एक व्यक्ति ने CH01-CX-0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा। इसके अलावा दूसरा नंबर CH01-CX-0007 8 लाख 90 हजार में बिका है। जबकि 8 लाख 11 हजार में CH01-CX0005 खरीदा गया। कुछ अन्य खास नंबरों की बात करें तो इनमें CH01CX0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपए, CH01CX9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपए में की गई। वीआईपी नंबरों के शौकीनों का यह चंडीगढ़िया-टशन अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।
————-