watch-tv

फाजिल्का सरकारी कॉलेज चुनाव को लेकर दो गुटों में हिंसक टकराव, तीन युवक जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस ने पिस्टल दिखा हमलावरों को धमकाया वर्ना मारपीट के दौरान किसी की जान चली जाती

फाजिल्का 22 अगस्त। सरकारी एमआर कॉलेज में प्रधान पद के चुनाव को लेकर दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान मारपीट की सूचना मिलने पर जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि 30 से 35 लोग तीन से चार लोगों को पीट रहे थे।

बताते हैं कि एक पुलिस मुलाजिम ने जब अपनी पिस्तौल निकाली तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए युवकों को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी देते हरपाल सिंह और गुरपाल ने बताया कि वे उप प्रधान का चुनाव करने के लिए कॉलेज में एकत्र हुए थे। उप प्रधान चुने जाने के बाद वे बाहर जा रहे थे। तभी अचानक बड़ी संख्या में युवक आए और उन पर हमला कर दिया।

तेजधार हथियारों से करीब तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में गुंडागर्दी चल रही है। इस दौरान विशाल, पवन और उप प्रधान चुने गए हरमिंदर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस कर्मचारी जूलियस मौके पर नहीं पहुंचता तो शायद वह लोग उनमें से किसी की हत्या कर देते।

पुलिस कर्मचारी जूलियस ने बताया कि वह किसी मामले में कोर्ट में गया हुए थे। तबी सूचना मिली कि कॉलेज के बाहर झगड़ा हो रहा है। इसलिए जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि 30 से 35 युवक तीन से चार युवकों से मारपीट कर रहे थे। उनके पास तेजधार हथियार भी थे। पुलिस मुलाजिम ने पिस्तौल निकाली तो हमलावर युवक मौके से भाग गए।

————-

 

Leave a Comment