हरियाना/यूटर्न/18 अगस्त: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट अपने वतन वापस आ गईं। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और अन्य नेता मौजूद थे। अब सवाल उठता है कि क्या रेस्लर विनेश फोगाट राजनीति के अखाड़े में दो-दो हाथ करती नजर आएंगी? भारतीय पहलवान विनेश फोगाट खुली जीप से हरियाणा के चरखी दादरी में अपने पैतृक गांव जा रही हैं। उनके साथ जीप में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद हैं। इस दौरान लोगों ने माला पहनाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। इस पर रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि वे देशवासियों से मिले इस प्यार और समान के लिए आभारी हैं। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोग विनेश फोगाट का उत्साहवर्धन कर रहे हैं और पूरे देश को अपनी बेटी पर गर्व है।
दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट को भेंट की गदा
इसे लेकर हरियाणा के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चैंपियन बहन विनेश फोगाट आपको 140 करोड़ देशवासी स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं। सभी देशवासियों की तरफ से जीत का प्रतीक हनुमान की गदा भेंट की। हालांकि, इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि क्या रेस्लर राजनीति में एंट्री करेंगी तो दीपेंद्र हुड्डा ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
एयरपोर्ट पर भाजपा का कोई नेता नहीं आया नजर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से संकेत मिल रहे हैं कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में नजर आ सकती हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर भाजपा का कोई नेता नजर नहीं आया। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने उनका वेलकम किया, उससे तो यही लगता है कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।
सत्ता में वापसी के लिए बड़ा दांव चल रही कांग्रेस
कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए विनेश फोगाट के मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को घेरने की तैयारी कर रही है। विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। इससे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की मांग की थी। ऐसे में विनेश फोगाट को ढाल बनाकर कांग्रेस इस चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।
—————
