ग्रामीणों द्वारा पटवारी और गरदावर का विरोध, सरपंच पद के उम्मीदवार के घर पहुंच की निशानदेही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 12 अक्टूबर। होशियारपुर के मुकेरियां के गांव कौलपुर में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब सरपंच पद के उम्मीदवार पक्ष के घर सरकारी जमीन पर कब्जे की निशानदेही करने सरकारी मुलाजिमपहुंच गए। इस दौरान लोगों ने एकत्रित होकर सरकारी अधिकारियों का विरोध किया। मामला गरमाता देख पटवारी और गरदावर बिना निशानदेही किए ही लौट गए। जानकारी देते हुए गांव कौलपुर के सरपंच उम्मीदवार मलकीत सिंह ने बताया कि उसका सरकारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं है और ना ही कोई अन्य मामला, परंतु ना जाने किसके कहने पर आज दशहरे की छुट्टी वाले दिन उसके घर पर बीडीपीओ दफ्तर मुकेरियां से पटवारी और गरदावर उसके घर की निशानदेही करने पहुंच गए। कहने लगे की मैंने सरकारी जगह पर घर बनाया हुआ है। मलकीत सिंह का कहना है कि पूरा गांव मेरे साथ सहमत है, इसलिए विरोधी पक्ष की चाल के कारण मेरे साथ धक्केशाही की जा रही है। गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस तरह धक्केशाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए