हरियाणा निकाय चुनाव की कैंडिडेट्स लिस्ट में समर्थकों के नाम कटने पर भड़के विज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंत्री ने दी धमकी, समर्थकों को टिकट नहीं दिए तो प्रचार नहीं करूंगा, विदेश चला जाऊंगा

अंबाला 15 फरवरी। हरियाणा निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर सूबे के मंत्री अनिल विज के फिर बागी सुर देखने को मिले। उन्होंने अंबाला कैंट नगर परिषद के बीजेपी पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट पर सख्त नाराजगी जताई है।

करीबियों के अनुसार लिस्ट में मंत्री विज के समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वह भड़के हैं। आज सुबह ही उनके समर्थक टिकट कटने पर विज के घर पहुंच गए थे, जहां एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में विज ने कहा है कि वह लिस्ट को होल्ड करा देंगे। इसे लेकर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को एक ई-मेल भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा  कि यदि लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम नहीं डाले गए तो वह चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे। वह विदेश चले जाएंगे।

बताया यह भी जा रहा है कि विज की नाराजगी को देखते हुए नगर परिषद के उम्मीदवारों की लिस्ट को बीजेपी ने होल्ड कर दिया है। अब संभावना है कि जल्द ही इस लिस्ट को दोबारा जारी किया जाएगा। हालांकि, अब तक अनिल विज ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

दरअसल, अंबाला कैंट नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवारों की टिकट को लेकर एक लिस्ट बिजली मंत्री अनिल विज की ओर से पार्टी को भेजी गई थी। इस लिस्ट में अनिल विज के समर्थकों के नाम शामिल थे, लेकिन जब कल देर रात लिस्ट जारी की गई तो इस लिस्ट में अनिल विज के 16 समर्थकों के नाम नहीं थे।

उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने मेल के जरिए साफ कर दिया है कि यदि लिस्ट में संशोधन नहीं किया गया तो वह चुनाव का हिस्सा नहीं रहेंगे। अब विज की नाराजगी को देखते हुए लिस्ट में संशोधन की संभावना है। अंबाला में यह विवाद ऐसे समय पर उठ रहा है, जब अनिल विज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते रहे थे।

————

Leave a Comment