स्कूटर मार्केट अलॉटमेंट की विजिलेंस करेगी जांच, हाईकोर्ट ने दिए आदेश, कई बड़े नाम आ सकते सामने 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 24 मार्च। लुधियाना में बस स्टैंड के फ्लाईओवर के नीचे बनी स्कूटर मार्केट में दुकानों की अवैध तरीके से हुई अलॉटमेंट के मामले में हाईकोर्ट की और से नए आदेश जारी किए गए हैं। कोर्ट की और से मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी गई है। जिसके चलते अब विजिलेंस इस मामले की जांच करेगी। जबकि अदालत ने संबंधित दुकानों की अलॉटमेंट का रिकार्ड स्टेट विजीलेंस को सौंपने का आदेश दिया है। इस मामले में कई अधिकारियों व नेताओं की मिलीभगत की आशंका है। जिसके चलते अगर विजिलेंस इस मामले की जांच करती है तो बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

नगर निगम अधिकारी रिकॉर्ड खंगालने में जुटे

पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के अधिकारी बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे बनी स्कूटर मार्केट का रिकार्ड तैयार करने में उलझे हुए हैं। अदालत में विचारधीन इस मामले की अगली सुनवाई मई महीने में होनी है। यह स्कूटर मार्केट अदालत के आदेश पर ही गिल रोड से बस स्टैंड के नीचे शिफ्ट की गई थी।

फ्लाईओवर के नीचे 47 दुकानों हुई थी अलॉटमेंट

CPOC-1299,1120 और 772 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नगर निगम ने बस स्टैंड फ्लाई-ओवर के नीचे 47 दुकानें आवंटित की थी, जबकि 2011 में 6 दुकानों की नीलामी की गई थी। इस बीच विनय नामक व्यक्ति को इस प्रक्रिया के तहत दुकान आवंटित नहीं हुई तो वह अदालत में मामला लेकर पहुंच गया। उसने 2 बार अदालत में याचिका दायर की। जिसके बाद ही अलॉटमेंट संबंधी रिकार्ड की जांच करने के लिए विजीलेंस को कहा गया है।

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर