लुधियाना 7 जनवरी। नगर निगम लुधियाना में आए दिन बिल्डिंगों के अवैध निर्माण तो कभी विभाग में ही करोड़ों के घोटाले होने की खबरें सामने आती रहती है। इस संबंध में पंजाब सरकार को पहुंची शिकायतों के बाद स्थानीय निकाय विभाग की चीफ विजिलेंस आफिसर (सीवीओ) राजीव सेकड़ी की और से टीम के साथ लुधियाना नगर निगम में दबिश दी। इस दौरान उनकी और से नगर निगम के सभी जोन में पिछलों दिनी हुए बिल्डिंगों के निर्माणों को लेकर जांच की। इसी के साथ ओएंडएम सेल में हुए आठ करोड़ के घोटाले को लेकर भी अफसरों से पूछताछ की गई है। वहीं निगम द्वारा जिन अवैध होटलों पर एक्शन लिया, उसे लेकर भी जानकारी मांगी गई है। इस दौरान कई मामलों में खामियां पाई गई। जिसके चलते इस संबंधी विजिलेंस ऑफिसर राजीव सेकड़ी की और से रिपोर्ट पंजाब सरकार को जल्द भेजी जाएगी। चर्चा है कि आने वाले दिनों में पंजाब सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है।
आठ करोड़ घोटाले का मुद्दा गर्माया, एससी से हुई पूछताछ
वहीं चर्चा है कि ओएंडएम सेल में बिलों को लेकर हुए घोटाले का मुद्दा गर्मा चुका है। इस संबंध में विजिलेंस ऑफिसर सेकड़ी की और से ओएंडएम सेल के एससी से करीब एक से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान कई सवाल जवाब किए गए हैं। इस संबंधी जल्द निगम विजिलेंस द्वारा रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
राजनीतिक पार्टियां सिर्फ बयानबाजी पर रुकी
वहीं निगम में हुए इस आठ करोड़ के घोटाले को लेकर अभी तक बीजेपी नेता गुरदेव शर्मा देबी द्वारा ही मुद्दा उठाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस, अकाली दल और सत्ताधारी आप नेताओं द्वारा सिर्फ बयानबाजी ही की जा रही है। हालांकि निगम चुनाव में जनता द्वारा सबसे ज्यादा सीटें जीताते हुए कांग्रेस को मजबुत विरोधी पक्ष बनाया। लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेसी लीडर चुप्पी साधे बैठे हैं। वैसे तो कांग्रेसी नेताओं द्वारा आप पार्टी पर बड़े आरोप लगाकर वीडियो डाली जाती है। लेकिन जब जनता के हक में बोलने का समय आता है तो वह शांत दिखाई देते हैं।
चर्चा, यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति
वहीं चर्चा है कि विजिलेंस की और से की गई यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति है। यह भी चर्चा है कि सीवीओ की खुद इन घोटालों में पूरी तरह से मिलीभगत है। जिसके चलते उन्होंने सिर्फ दिखावे के लिए यह दबिश दी और पूछताछ की है। इसके अलावा आगे कोई भी एक्शन नहीं होगा।