अरिहंत गर्ग
बरनाला 15 जुलाई : विजिलेंस विभाग बरनाला की टीम में कोर्ट के समन स्टाफ के प्यादे को ब्लैकमेलिंग कर 1.5 लाख रिश्वत लेने के मामले में दो प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को मौके ही रंगे हाथ काबू कर लिया है।वहीं दूसरे व्यक्ति को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रैस कॉन्फ्रेंस दौरान जानकारी देते विजिलेंस विभाग बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि एक प्राइवेट व्यक्ति परवीन कुमार निवासी भदौड़ जिला बरनाला को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने पहले भी कोर्ट में समन स्टाफ के प्यादे महिंदर सिंह निवासी बरनाला के खिलाफ मुख्य मंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद उक्त आरोपी परवीन कुमार ने अपनी ऑनलाइन शिकायत वापस लेने के बदले महिंदर सिंह ने 2.5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।उन्होंने बताया कि महिंदर सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोपी परवीन कुमार और उसके साथी गज्जू राम निवासी गांव भद्दलवड्ड जिला बरनाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद,विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी परवीन कुमार को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले का सह आरोपी फरार है। इस संबंध में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो पटियाला में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।