डेराबस्सी 29 July: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो मोहाली ने डेराबस्सी में तैनात माल पटवारी तेजिंदर सिंह भट्टी और उसके साथी सुरिंदर सिंह को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है । उन पर जमीन के इंतकाल के एवज में 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप था । शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने आज पटवारी और उसके साथी को डेराबस्सी स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो मोहाली यूनिट इंस्पेक्टर गगनदीप कौर ने बताया कि पटवारी तेजिंदर सिंह भट्टी हलका जनेतपुर में तैनात है। जिनके पास जनेतपुर, माहिवाला, देवीनगर और दंदराला गांवों का चार्ज है । पटवारी के ऊपर आरोप है के ज्ञानचंद निवासी शक्तिनगर से इंतकाल करने के बदले उसने 1 लाख 50 हजार रुपये की मांग की थी । इंस्पेक्टर ने बताया कि सौदा 1 लाख 20 हजार रुपये में तय हुआ था । डील ओके होने के बाद पटवारी तेजिंदर सिंह ने इंतकाल कर दिया था। शिकायतकर्ता ज्ञान चंद द्वारा दिए गए सबूतों और विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर पटवारी तेजिंदर सिंह भट्टी और उसके साथी सुरिंदर सिंह के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7, 7ए और 120बी के तहत मामला दर्ज कर पटवारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।