चंडीगढ़ 31 अगस्त, 2025 –
पंजाब सतर्कता ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान, अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) लखबीर सिंह, जो वर्तमान में फिरोजपुर जिले के घल्ल खुर्द ब्लॉक में तैनात हैं, और अमृतसर जिले की ग्राम पंचायत गहरी मंडी के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह को 24,69,949 रुपये के पंचायत फंड के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है।
राज्य ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला गाँव गहरी मंडी के एक निवासी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। इसके बाद ब्यूरो की एक तकनीकी टीम ने वर्ष 2013 से 2017 तक उक्त ग्राम पंचायत को प्राप्त विकास निधि में हुई हेराफेरी की जाँच की।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त जांच अवधि के दौरान इस ग्राम पंचायत को कुल 49,21,658 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी, जिसमें से केवल 17,37,900 रुपए ही खर्च किए गए, जिससे साबित होता है कि सरपंच मनजिंदर सिंह ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव करणजीत सिंह और उक्त बीडीपीओ लखबीर सिंह के साथ मिलीभगत और साजिश के तहत 24,69,949 रुपए की धनराशि हड़प ली।
उन्होंने आगे बताया कि जांच के आधार पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 13 (1) (ए), 13 (2) और आईपीसी की धारा 201, 409, 420, 120-बी के तहत उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।