लुधियाना 25 मार्च। विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरोधी अभियान के दौरान एसएएस नगर जिले के खरड़ में तैनात एएसआई संजय कुमार को 8000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गांव खरड़ के निवासी द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद की गई।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से बताया था कि उस पुलिस स्टेशन में उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी एएसआई संजय कुमार ने मामले में जांच अधिकारी होने के नाते विपक्षी पक्ष को नोटिस जारी करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 8000 रुपये की रिश्वत लेते समय आरोपी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में एसएएस नगर में मामला दर्ज किया गया। ———-