थाना डिवीजन पांच में तैनात एएसआई ने मांगी थी 2 लाख 70 हजार रुपये रिश्वत होटल मालिक से
चंडीगढ़ 8 जुलाई। पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने लुधियाना के थाना डिवीजन पांच में तैनात एएसआई चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 2 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
गौरतलब है कि एएसआई ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद ब्यूरो के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस संबंध में पंजाब विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना बस स्टैंड के पास जवाहर नगर कैंप स्थित होटल ताज के मालिक कमलजीत आहूजा ने सीएम की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर कंप्लेंट दर्ज कराई थी। उसी आधार पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
शिकायत में आरोप था कि एएसआई चरणजीत ने कमलजीत के परिवार वालों के खिलाफ दर्ज केस में सख्त धाराएं जोड़ने की धमकी दी थी। फिर उससे रिश्वत में 2 लाख 70 हजार रुपये वसूल कर लिए, अब और रिश्वत की मांग रहा था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए। आरोपी एएसआई शिकायतकर्ता से अपना होटल बिना किसी परेशानी के चलाने के बदले में प्रति माह 2 लाख रुपये की रिश्वत देने को भी कह रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में एसएचओ व अन्य मुलाजिमों की भूमिका की भी जांच होगी।
———–