इंतकाल चढ़ाने के बदले तीन हजार रिश्वत लेते पटवारी के कारिंदे को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 मई। पायल में पटवारी के कारिंदे को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। थाना विजिलेंस रेंज लुधियाना की पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि पटवारी जीत सिंह के पास उक्त आरोपी गुरप्रीत सिंह एजेंट के तौर पर नौकरी करता है। उसे अमरिन्दर सिंह निवासी गाँव निजामपुर, तहसील पायल, ज़िला लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है अधिकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनकी पारिवारिक पैतृक ज़मीन का इंतकाल राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के बदले उक्त आरोपी ने 5 हजार रुपए रिश्वत की माँग की थी परन्तु सौदा तीन हजार रुपए में तय हुआ है। जिसके बाद पटवारखाने के बाहर आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री