लुधियाना/10 अप्रैल। लुधियाना विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 के पटवारखाना में तैनात राजस्व पटवारी सुखविंदर सिंह सोढ़ी और उसके साथी अमनदीप सिंह उर्फ दीप को 3500 रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसएसपी विजिलेंस रविंद्रपाल सिंह संधू ने कहा कि आरोपी राजस्व अधिकारी सुखविंदर सिंह सोढी और उसके सहयोगी अमनदीप सिंह को लुधियाना के चंद्र नगर निवासी तेलू राम की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी और उसके साथी उसके प्लाट से संबंधित 30 साल का जमाबंदी रिकार्ड जारी करने के लिए 3500 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं, क्योंकि वह बैंक से लोन लेना चाहता था। शिकायतकर्ता ने कहा कि पटवारी ने उसे इस संबंध में अपने सहयोगी अमनदीप सिंह उर्फ दीप से मिलने के लिए कहा, जिसने 3500 रुपए की रिश्वत मांगी। जिसमें से पटवारी के सहयोगी ने 500 रुपए मांगे तथा शेष 3000 रुपए पटवारी को देने की बात कही। शिकायतकर्ता ने उक्त बातचीत की रिकार्डिंग कर सबूत के तौर पर विजीलेंस ब्यूरो को सौंप दी। संधू ने कहा कि शिकायत के बारे में प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ दीप को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पटवारी सुखविंदर सिंह सोढ़ी को भी उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस ने 3500 रिश्वत लेते पटवारी व साथी किया गिरफ्तार, जमाबंदी का रिकॉर्ड मांगने पर मांगे थे पैसे
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari