बठिंडा 19 मार्च। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बठिंडा के फूल में तैनात माल पटवारी बलजीत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा जिले के गांव बैको निवासी इकबाल सिंह की शिकायत पर उक्त माल पटवारी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस अधिकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी पैतृक भूमि का विरासत इंतकाल दर्ज करने के बदले में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन सौदा 6 हजार रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उक्त पटवारी पहले ही 2 हजार रुपए रुपये ले चुका था और 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में उक्त राजस्व अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।
—