watch-tv

‘आदर्श-धर्म’ और उस पर उनके ऐसे ‘कर्म’ जैन धर्म से जुड़े लोगों का वीडियो वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आजादी दिवस के समागम का माहौल, गीत ‘दो घूंट पिला दे साकिया’ पर झूमे धर्म-रक्षक

लुधियाना 17 अगस्त। महानगर में एक वीडियो वायरल है। जिसमें जैन समाज से जुड़े लोग भी अपने आदर्श धर्म की मर्यादा भुलाकर आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आजादी दिवस के लिए रखे समागम का बताया जा रहा है।

वैसे भी वीडियो में समागम स्थल पर सजे ट्राइ-कलर के गुब्बारे के माहौल से भी लग रहा है कि यह किसी पार्टी-फंक्शन का सैट नहीं है, बल्कि आजादी दिवस जैसे समागम का ही है। खैर, वायरल होने के दौरान यह वीडियो ‘यूटर्न टाइम’ तक पहुंचा। इसमें कई चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जो महानगर में जैन समाज से जुड़े सम्मानित लोग हैं। बैकग्राउंड में मशहूर-चर्चित गीत ‘दो घूंट पिला दे साकिया’ बज रहा है। जिसकी धुन पर सब मस्ती में नाच रहे हैं।

बेशक नाचने वाले लोगों के हाथ में जाम नहीं हैं, लेकिन उस गीत वाले अंदाज में ही वे मदमस्त होकर एक-दूसरे पर बोतल से पानी उड़ेलकर अजीब हरकतें कर रहे हैं। दूसरी तरफ, महानगर में इस वीडियो को लेकर लोग रोष जता रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसा करके इन लोगों ने राष्ट्रीय पर्व यानि आजादी दिवस पर ऐसे गीत पर झूमते हुए जैन धर्म की मर्यादा-आदर्शों के साथ ही राष्ट्र-धर्म का भी खुला अपमान किया है।

———–

Leave a Comment