शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन में क्या घूम रहा था तेंदुआ? वायरल हो रहा है वीडियो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /10 जून: नरेंद्र मोदी ने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जानवर को घूमते हुए देखा जा सकता है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जहां देश-विदेश के वीवीआईपीज़ एकत्रित थे, वहां खुले में कौन सा जानवर घूम रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाई दे रहे जानवर की सच्चाई जानने के लिए लोग खूब उत्सुक दिखाई दिए।
वीडियो में कैद हुआ जानवर
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भाजपा सांसद दुर्गा दास उइके को राष्ट्रपति शपथ दिला रही थीं, तभी एक जानवर स्टेज के पीछे चहलकदमी करता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो राष्ट्रपति भवन के अधिकारिक यू टयूब चैनल पर वीडियो को चेक किया गया तो पता चला कि दावा सही है। राष्ट्रपति भवन के अधिकारिक चैनल पर शेयर किए गए वीडियो भी कोई जानवर घूमता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ का कहना है कि ये तेंदुआ है तो किसी का कहना है कि एक बिल्ली है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि इस कार्यक्रम में क्या इस तरह के जानवर खुले में घूम रहे थे?
वीडियो ब्लर होने और लाइट कम होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये कौन जा जानवर है लेकिन कार्यक्रम के दौरान कम से कम दो बार इस जानवर के दिखने से यह साबित हो रहा है कि मीडिया पर वायरल वीडियो फेक नहीं है।
————–

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी