watch-tv

जगरांव : खेतों में बने घर में घुसे शातिर चोर 40 तोला सोने के जेवरात, कैश समेट ले गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेरी के पेड़ पर चढ़कर दीवार फांद घर में आए, आराम से वारदात की, फ्रीज से दूध निकाल पिया

जगरांव 6 सितंबर। यहां चोर-लुटेरे फिर से सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार तड़के खेतों में बने एक घर में हाथ साफ कर दिया। चोर लाखों रुपए के गहने और नगदी समेट  ले गए।

जानकारी के मुताबिक घर में सो रहे परिवार वालों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरों ने वारदात को इत्मीनान से अंजाम दिया और फ्रिज से दूध निकाल कर पी गए। जाते समय खाली ग्लास दीवार पर रखकर फरार चले गए। घर के मालिक पुरुषोत्तम सिंह निवासी गांव रछीन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी।

शिकायत के मुताबिक पुरुषोत्तम सिंह और उनके चचेरे भाई अपने-अपने परिवार के साथ कमरों में सो रहे थे। शुक्रवार की आधी रात के बाद चोर उनके घर में घुसे। घर के पीछे बेरी के पेड़ से चढ़कर घर की दीवार फांदकर अंदर आए। इसके बाद चोरों ने आराम से खिड़की के नट आदि खोलकर ग्रिल को तोड़ दिया। शातिर चोरों ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि परिजनों को भनक तक नहीं लगी।

बताते हैं कि चोर स्टोर रूम के अंदर घुसे और कमरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान चोर घर से 35-40 तोले सोने के गहने और बीस हजार की नगदी उठा ले गए। पुलिस ने एक्सपर्ट टीम बुलाकर चोरों के फिंगर-प्रिंट भी खिड़की-दरवाजों और अन्य सामान से उठाए। साथ ही पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।

———-

 

Leave a Comment