शातिर तस्कर : जगरांव में आटे की बोरियों में मिला चूरा-पोस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दूसरे राज्य से लाया तस्कर, सप्लाई करनी थी, ट्रक छोड़ ड्राइवर फरार

जगरांव 27 जनवरी। यहां पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद किया। गांव सिधवां कलां के नजदीक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में आटे की बोरियों के बीच चूरा-पोस्त छिपाकर लाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जांच में पता चला कि तस्कर दूसरे राज्यों से चूरापोस्त लाकर यहां सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और बरामद चूरापोस्त कर लिया। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

यहां गौरतलब है कि नशा तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार आटे की बोरियों में चूरा-पोस्त छिपाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया गया। इससे पहले कभी प्याज तो कभी केले आदि की आड़ में चूरा-पोस्त लेकर आ चुके हैं।

—————

 

Leave a Comment