लुधियाना 11 नवंबर। लुधियाना में आज यानि कि मंगलवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लुधियाना पहुंचेगें। उनकी और से पीएयू में आयोजित इंटरनेशल कान्फ्रेंस में हिस्सा लिया जाएगा। जिसमें 400 से अधिक कृषि विशेषज्ञ पहुंचेगे। वहीं सतपाल मित्तल स्कूल दुगरी में भी उप राष्ट्रपति धनखड़ 730 छात्रों को सम्मानित करेंगे। इसी के साथ प्रदेश के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पीएयू सामारोह में शामिल होंगे। हालांकि तीन वीवीआईपी शहर में होने के चलते पुलिस व प्रशासन की और से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सोमवार को डीसी जितेंद्र जोरवाल, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल व अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीएयू में कार्यक्रम संबंधी जायजा लिया। इसी के साथ शहर में जगह जगह पर नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई है। वहीं शहर में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस की और से शहर में कई रुट भी डायवर्ट किए हैं।
