आतंकी रिंदा की मदद से की गई थी विहिप नेता की हत्या, एनआईए को मिले सबूत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/10 जुलाई: पंजाब के नंगल में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को अहम सुराग हाथ लगे हैं। एनआईए के मुताबिक विकास की हत्या के पीछे पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा और व एक आतंकी संगठन का हाथ है। यहां तक कि एनआईए ने डीजीपी गौरव यादव द्वारा मामले की जांच के उपरांत प्रभाकर की हत्या के पीछे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को लेकर किए खुलासे की भी पुष्टि की है। एनआईए ने कहा कि आईएसआई के एजेंट की मदद से ही पुर्तगाल में बैठे विदेशी हैंडलर से फंडिंग कराई गई थी। आतंकी रिंदा के गुर्गों ने ही हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराए गए थे। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि यह इनपुट एजेंसी ने गृह मंत्रालय के साथ साझा किया है। एनआईए और रॉ भी इस मामले में आईएसआई एजेंट का पता लगाने में जुटे हुए हैं। जल्द ही एनआईए आतंकी संगठन के लोकल मॉड्यूल का पर्दाफाश करेगी, जो टारगेट किलिंग और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के मकसद से ऑपरेट किया जा रहा है। एनआईए ने विकास की हत्या के मामले में 16 मई 2024 को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
पकड़े गए थे शूटर
गौरतलब है कि इसी वर्ष 13 अप्रैल की शाम नंगल के रेलवे रोड पर स्थित वीएचपी नंगल मंडल के प्रधान विकास बग्गा की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के लिए फंडिंग पुर्तगाल में बैठे विदेशी हैंडलर्स ने की थी। पाकिस्तान के आतंकी संगठन और आईएसआई की मदद से यह हत्या करवाई गई। दबोचे गए शूटर मनदीप और सुरिंदर विदेशी हैंडलरों के प्यादे हैं, जो पाकिस्तान आधारित आतंकी मास्टर माइंड के संचालक हैं। ये प्यादे पैसों का लालच देकर गिरोह में शामिल किए गए थे। दोनों शूटर एन्क्रिप्टेड एप्स से विदेश आधारित हैंडलरों के संपर्क में थे। इस कत्ल को अंजाम देने के लिए फंड और हथियारों का प्रबंध करने के अलावा व्यक्ति, जिसको टारगेट करना था, उसकी जगह और फोटो भी उनके साथ साझी की गई थी।
—————

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय , अमृतसर प्रशासन धान खरीद में किसी भी पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करने देगा- उपायुक्त धान खरीद प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों, आढ़तियों व शैलर मालिकों के साथ बैठक

केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय , अमृतसर प्रशासन धान खरीद में किसी भी पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करने देगा- उपायुक्त धान खरीद प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों, आढ़तियों व शैलर मालिकों के साथ बैठक

केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग