लुधियाना में वेटनरी स्टूडेंट्स ने की हड़ताल, रोष मार्च निकालकर की नारेबाजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 अगस्त। लुधियाना में आज (सोमवार को) वेटनरी स्टूडेंट यूनियन से जुडे़ छात्रों ने हड़ताल की। हड़ताल दौरान स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में रोष मार्च भी निकाला। स्टूडेंट्स ने हाथों में इंटर्नशिप के भत्ते में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर तख्तियां पकड़ी थी। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का कहना है कि पंजाब सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। हर बार उन्हें मीटिंग करके आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन उनके भत्तों में बढ़ोतरी नहीं होती।

3 महीने में कई मंत्रियों से हुई बैठक

यूनियन के उप-प्रधान डा. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि हड़ताल करना हमारा कोई शौक नहीं है। स्टूडेंट इस हड़ताल के पक्ष में नहीं है। पिछले करीब 3 महीने से कई मंत्रियों के साथ मीटिंग्स की। कई मंत्रियों के घरों में भी गए और बातचीत की। यूनिवर्सिटी या वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के दफ्तर की तरफ से भी भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। डा. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि ना तो हमारी यूनिवर्सिटी में सुनवाई हो रही है और ना हो सरकार सुनवाई कर रही है। आज ये रोष मार्च इसलिए किया जा रहा है कि ताकि सरकार सुनवाई करे।

Leave a Comment

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है