watch-tv

बेहद दुखद : पूजन सामग्री विसर्जित करते पिता-पुत्र पठानकोट की नदी में बह गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आशंका जताई, एक का पांव फिसला तो बचाने के चक्कर में दूसरा भी बहा, पिता का शव मिला

पठानकोट​​​​​​​ 3 अक्टूबर। यहां बसंत कालोनी में रहने वाले पिता-पुत्र नदी में पूजन सामग्री विसर्जित करते हुए बह गए। गोताखोरों ने पिता का शव बरामद कर लिया। जबकि 12 साल के बेटे का कुछ पता नहीं चल सका।

आशंका है कि पिता-पुत्र में से किसी एक का पैर फिसलने के कारण यह हादसा पेश आया। जानकारी के मुताबिक यहां बसंत कालोनी में रहने वाले विनय महाजन अपने 12 साल के बेटे औजस महाजन के साथ पठानकोट के चक्की दरिया नदी में पूजन सामग्री बहाने के लिए गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों में से किसी एक का पांव फिसलने से पानी में डूब गया। वहीं एक को डूबता देख बचाव के लिए दूसरे ने भी पानी में छलांग लगा दी। जिस वजह से दोनों ही पानी में बहते चले गए होंगे।

बताते हैं कि जब पित्रा-पुत्र शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजन मोहल्ले के लोगों के साथ उनको तलाशते हुए चक्की पुल पर पहुंचे। जिसके बाद परिवार ने पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि विनय महाजन अपने 12 साल के बेटे औजस महाजन साथ स्कूटी पर सवार होकर चक्की दरिया में पूजा सामग्री बहाने आए थे। पुलिस ने विनय महाजन का शव बरामद कर लिया है। नदी में डूबे बच्चे का पता लगाया जा रहा है।

———–

 

 

Leave a Comment