लुधियाना 5 May : भारतीय विद्या मंदिर, किचलू नगर, में हुई वैदिक भाषण प्रतियोगिता के कारण विद्यालय का सारा प्रांगण प्राचीन ज्ञान के सार से गूंज उठा । इस प्रतियोगिता के माध्यम से वेद प्रचार मंडल के महासचिव श्री रोशन लाल आर्य जी ने छात्रों को वेदों की गहन शिक्षाओं को समझने का एक मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम में 26 उत्साही प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनमें से प्रत्येक ने वैदिक सिद्धांतों और भाषण में वाक्पटुता में अपनी निपुणता प्रदर्शित करने के लिए उत्सुकता दिखाई। कक्षा नौवीं की छात्रा सान्वी ,कक्षा दसवीं के छात्र तन्मय पराशर और कक्षा दसवीं के ही छात्र अभिमन्यु सिंगला ने वाक्पटुता का प्रदर्शन करते हुए क्रमश प्रथम,दूसरा व तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता द्वारा न केवल छात्रों ने बौद्धिक ज्ञान का प्रदर्शन किया , बल्कि समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया। वेद प्रचार मंडल के महासचिव श्री रोशन लाल आर्य जी ने सभी प्रतिभागियों की उनके प्रयासों के लिए सराहना की और उन्हें वेदों के कालातीत ज्ञान की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल जी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की वैदिक भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्र संपन्न भारतीय संस्कृति का पोषण करने की सीख लेते हैं तथा इनसे उनमें अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरी रुचि पैदा होती है ।
भारतीय विद्या मंदिर, किचलू नगर में वैदिक भाषण प्रतियोगिता में वैदिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं